होम

मेवाड़ विश्वविद्यालय के डॉ. मनोहर को अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मिला ‘‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड‘‘

मेवाड़ विश्वविद्यालय के डॉ. मनोहर को अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मिला ‘‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड‘‘

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ के फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर एंड वेटरनरी साइंसेज, में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. मनोहर लाल मेघवाल को सेन्ट जोसेफ वेज स्प्रिच्युअल रिनिवल सेन्टर, गोवा में एग्रो एनवायरनमेन्ट डेवलपमेन्ट सोसायटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, में उद्यानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड हार्टिकल्चर (फ्रूट साइंस) से नवाजा गया। डॉ. मनोहर ने इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में ‘भारत में फलों में विकसित हाल की किस्में‘ विषय पर अपना ओरल प्रेजेंटेशन भी दिया। गौरतलब है कि डॉ. मनोहर, मेवाड़ विश्वविद्यालय में एमएससी कृषि (उद्यानिकी) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मुख्य सलाहकार के रूप में गाइड कर रहे हैं। इनके निर्देशन में विश्वविद्यालय में विद्यार्थी अपना एमएससी उद्यानिकी का शोध कार्य भी कर रहे है। 

 

Related Articles

Back to top button