होम

मेवाड़ विश्वविद्यालय के मास एंड मीडिया विभाग में “फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में करियर” विषय पर अतिथि व्याख्यान

मेवाड़ विश्वविद्यालय के मास एंड मीडिया विभाग में  “फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में करियर” विषय पर अतिथि व्याख्यान

हिन्दुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार शशि कुमार पाण्डेय ने  की फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में करियर की सम्भावनाओं पर चर्चा

मेवाड़ विश्वविद्यालय में उपलब्ध है पत्रकारिता में विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी कोर्स

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय के मास एंड मीडिया विभाग में गुरूवार को ‘फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में करियर’ विषय पर अतिथि व्याख्यान सम्पन्न हुआ। अतिथि के रूप में हिन्दुस्तान टाईम्स नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार शशि कुमार पाण्डेय ने मास एंड मीडिया विभाग के विद्यार्थियों से फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में विभिन्न करियर सम्भावनाओं पर चर्चा की।  उन्होने फोटो जर्नलिज्म में करियर की सम्भावनाओं के फोटो जर्नलिज्म की तकनीक और उससे जुड़े अनेक पहलुओं पर बात करते हुए स्टूडेंट्स के कई जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। अतिथि का स्वागत करते हुए मास एंड मीडिया विभागाध्यक्ष डाॅ. सुमित कुमार पाण्डेय ने कहा कि फोटो जर्नलिज्म मीडिया अध्ययन के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। इसमें हमेशा की तरह आने वाले समय में भी रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। इसीलिए हर मीडिया के विद्यार्थियों फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाओं की जानकारी और आवश्यक कौशल जरूर प्राप्त करना चाहिए।  डॉ. पाण्डेय ने जानकारी दी कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के तीन वर्षीय एवं दो वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के अतिरिक्त जनसम्पर्क, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा फिल्म प्रोडक्शन विषय पर एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स भी संचालित होते हैं। इन प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला लेकर विद्यार्थी गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब के अवसर आसानी से पा सकते हैं। इस अवसर पर अतिथि प्राध्यापक माधुरी भट्ट उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button