मेवाड़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का लोकसेवा आयोग में हुआ चयन

मेवाड़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का लोकसेवा आयोग में हुआ चयन
चित्तौड़गढ़/ गंगरार(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों का हाल ही में जारी किए गए विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में चयन हुआ। जिसमें नागालैंड सर्विस कमीशन आयोग के वर्क एवं हाउसिंग डिपार्टमेंट में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग ए. लुम्पत्साला संगतम का सब डिविजनल ऑफीसर एवं जुला कजरी, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग का कनिष्ठ अभियन्ता के पद पर चयन हुआ। इसी क्रम में जम्मू एंड कश्मीर सर्विस कमीशन आयोग द्वारा घोषित परिणाम में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र केवल कृष्ण का चयन असिस्टेंट रजिस्ट्रार, कॉरपोरेट डिपार्टमेंट के पद पद पर चयन हुआ। साथ ही हाल ही में जारी हुए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के परिणाम में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के ही छात्र बृजेश गर्ग का चयन कनिष्ठ अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के रूप में तथा संजय कुमार बैरवा का चयन कनिष्ठ अभियन्ता, स्थानीय स्वशासन (डीएलबी), राजस्थान सरकार में हुआ। छात्रों के चयन पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया और कुलपति प्रो० आलोक मिश्र ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। मेवाड़ विश्वविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शशिवेंद्र दुलावत ने कहा लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत एवं टाइम मैनेजमेंट होना बहुत जरूरी है. डायरेक्ट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हरीश गुरनानी, डायरेक्टर एकेडमिक डीके शर्मा, डीन इंजीनियरिंग डॉ. आर राजा, डिप्टी डीन इंजीनियरिंग कपिल नाहर, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसार अहमद, हिमांशु कुमार साध्या, अंशल कुमार, अभिषेक उपाध्याय और इंसाफ मोहम्मद ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। चयनित हुए सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, अपने माता-पिता, गुरुजन एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय के प्रबंधन को दिया।