होम

मेवाड़ विश्वविद्यालय ने मनाई गुरुनानक देव जयंती

मेवाड़ विश्वविद्यालय ने मनाई  गुरुनानक देव जयंती

IMG 20221108 180154 0a9c9b18

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मंगलवार को मेवाड़ विश्वविद्यालय में गुरुनानक देव जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ.) आलोक मिश्र ने कहा कि सभी लोग मिलकर रहें इसी भावना से ओत-प्रोत था गुरु नानक देव जी का जीवन। सिख धर्म की स्थापना कर उन्होंने समाज को एक रह कर रहने की प्रेरणा दी। उनका समाज पर बहुत बड़ा योगदान है।. पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित कुमार पाण्डेय ने गुरुनानक देव को याद करते हुए कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना करने के पीछे उनका उद्देश्य विश्व कल्याण था। इसके पीछे विश्वबन्धुत्व की भावना प्रबल थी। समाज में कोई भी भेदभाव न रहे इसीलिए उन्होंने लंगर, पंगत और संगत की परम्परा चलाई जो आज तक सामाजिक समरसता ते उद्देश्य के साथ चल रही है। कार्यक्रम की संयोजिका पैरामेडिकल विभाग की सहायक प्रोफेसर रुक्मणी ने बताया कि इस अवसर पैरामेडिकल की छात्रा कीर्ति यादव ने नृत्य, साद्या और टीम ने ग्रुप सांग प्रस्तुत किया। एमएससी मैथमेटिक्स की छात्रा कृष्णा कुमारी ने गुरुनानक जी पर दोहा, सिमरन चारक, सिमरन मन्हास, जॉन ने नृत्य, दानिश बशीर, इम्तियाज तथा जुल्फिकार ने गीत की प्रस्तुति दी। फाइन डिपार्टमेंट की छात्राओं कल्पना मेहता तथा झलक बागचा वे गुरु नानक देव जी पर पेंटिग बनाकर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन साजिद व निलोफर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पैरामेडिकल विभाग की सहायक प्रोफेसर शान्तिनाथ ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव दीप्ति शास्त्री, प्रो. सुदर्शन, प्रो. हरी सिंह चैहान, प्रो. हरिओम शर्मा, डॉ० शुभदा पाण्डेय, डॉ० फाईक अहमद, अंकित नवलखा, शादाब खान चैहान, आयुष कुमार गुप्ता, अंजलि त्रिपाठी, लविना चपलोत, सुप्रिया कुमारी, ज्योति शर्मा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button