मेवाड़ विश्वविद्यालय में मनाई विवेकानन्द जयन्ती , एनएसएस के सहयोग से मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

मेवाड़ विश्वविद्यालय में मनाई विवेकानन्द जयन्ती
एनएसएस के सहयोग से मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
चित्तौड़गढ़(लाइव स्टोरी-अमित कुमार चेचानी)। स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय जनमानस में खासकर के युवाओं में हिन्दुत्व और ऊर्जा का स्त्रोत भरा वह अविस्मरणीय है। वह एक प्रतिभाशाली आध्यात्मिक प्रकाा पुंज थे। उनके गुरू रामकृष्ण परमहंस का उन पर वरदहस्त था। यही कारण रहा कि स्वामी विवेकानन्द भारत की बिखरी हुई जनता में आत्मविश्वास के वो पुंज प्रकाशित कर पाये जिसने युगों-युगों तक विश्वगुरू बनने की धारा में प्रगतिमान कर दिया। उक्त बातें मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने कही। कुलपति प्रो. (डाॅ.) आलोक मिश्रा ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व विचार रखते हुए कहा कि राजस्थान के महाराजा सुझाये गये विवेकानन्द नाम से न केवल उनका व्यक्तित्व निखरा बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र में फैल गया। पुर्नजागरण काल के उत्थान में स्वामी विवेकानन्द की भूमिका महनीय है। अन्त्योदय की अवधारणा स्वामी विवेकानन्द ने ही दी था जिसे महात्मा गांधी ने भी आत्मसात किया। वह साइक्लोनिक ऊर्जा के केन्द्र थे भारत आयरलैण्ड के मध्य मधुर रिश्ते स्वामी विवेकानन्द की ही देन है प्रतिकुलपति आनन्द वर्द्धन शुक्ल ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर विचार रखते हुए कहा कि विवेकानन्द के अनुसार उत्कर्षकारी विचारों को जनता तक पहुंचाना चाहिए। विवेकानन्द ने भारत की एकता, स्वतन्त्रता तथा विवगुरू बनने के सूत्र प्रतिपादित किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों हिमांशु कुमार, नन्दलाल ने कविता पाठ विपुल कुमार धीमान और साहिल ने भाषण, कल्पना और आकृति ने अपनी टीम के साथ ग्रुप डान्स प्रस्तुत किए। राकेश झंवर ने सभी प्रतिभागियों को पांच मिनट के लिये ध्यान कराया। बप्पा बर्मन ने प्राणायाम आसन प्रस्तुत किए। निशु ने अपनी टीम के साथ सड़क सुरक्षा पर नाट्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना, कुलगीत, एनएसएस गान से तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी मुस्कान और मिताली ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी डीन इंजीनियरिंग कपिल नाहर ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. आर राजा, ओएसडी एच. विधानी, उपकुलसचिव दीप्ती शास्त्री, डायरेक्टर एकेडमिक्स डी.के. शर्मा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।