होम

मेवाड़ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय ‘‘अखिल भारतीय श्री नंदलाल गदिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता-2023‘‘ 02 मार्च से। देशभर से 250 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राऐं लेंगे हिस्सा

मेवाड़ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय ‘‘अखिल भारतीय श्री नंदलाल गदिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता-2023‘‘  02 मार्च से

देशभर से 250 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राऐं लेंगे हिस्सा

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय और एसोसिएशन आॅफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ विश्वविद्यालय में 02 मार्च से दो दिवसीय ‘‘अखिल भारतीय श्री नंदलाल गदिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता-2023‘‘ आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता का विषय ‘‘भारतीय लोकतन्त्र में मतदान अनिवार्य होना चाहिए‘‘ रहेगा। प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ. लोकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से 250 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राऐं हिस्सा लेंगे जिसमें केन्द्रीय विश्वविद्यालय जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी आदि विश्वविद्यालय की टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति अध्यक्ष डाॅ. चित्रलेखा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम की दो टीमें शामिल होंगी। प्रत्येक टीम में दो विद्यार्थी भाग लेंगे। इनमें से जो टीमें दोनों माध्यमों में विजेता होंगी उन्हे अलग-अलग प्रथम विजेता के रूप में 31000/- द्वितीय विजेता के रूप में 21000/- और तृतीय विजेता के रूप में 11000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा बेस्ट स्पीकर अवार्ड के रूप में 11000/- रूपये का इनाम दिया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में आॅवरआॅल चैम्पियन जो विश्वविद्यालय टीम बनेगी उसे पांच लाख रूपये और ‘‘श्री नंदलाल गदिया मेमोरियल रनिंग ट्राॅफी‘‘ पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी। विश्वविद्यालय में इस प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर चल रही है।

Related Articles

Back to top button