नीमच
मेहता परिवार के एक और सौगात

नगर में कैलाश चंद्र मेहता का परिवार निवोवाद एवं सामाजिक गतिविधियों में विशेष स्थान रखता है भीषण गर्मी के चलते अंकल चौराहे पर कैलाश मेहता परिवार ने ग्रामीण नगर के नागरिक की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए एक जल मंदिर का निर्माण अपने पिता उमेद राम जी मेहता की स्मृति में करवाया मेहता दंपति ने अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार के विशेष अधिपत्य में लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है नागरिकों ने मेहता परिवार के इस कार्य की सहलाना की और भविष्य में इसी प्रकार के कार्य करने की उपेक्षा की गई