यस नगर जाट में स्थित श्री सेन समाज मंदिर समिति का दिनांक 22 मार्च 2022 को होगा गठन

*यशनगर जाट मे स्थित श्रीसेन समाज मंदिर समिति का दिनांक 22 मार्च 2022 को होगा गठन*
रतनगढ़:- मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली तहसील के यशनगर जाट जो कि समस्त सेन समाज के आस्था का केन्द्र रहा है। सेन समाज मंदिर समिति द्वारा सेन समाज मे पूर्व मे कई जनहितेषी महत्वपूर्ण समाज हित में निर्णय लिए जाते रहे है। साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगे लाकडाउन मे सेन समाज के परिवारों की आर्थिक सहायता के साथ ही सेन जयंति एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव पर विशाल भजन संध्या सहित कहीं सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन कर समाज एवं आमजन मे सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढाने का प्रयास किया गया।मंदिर समिति द्वारा एतिहासिक कार्यक्रम की निरंतरता को बनाए रखने तथा समाज को संगठीत करने के लिये गत माह दिनांक 26 फरवरी 2022 को समस्त सेन समाज की हुई बैठक मे मंदिर समिति का पुर्नगठन करने के लिये नव निर्वाचन की घोषणा की गई। जिसके अंतर्गत दिनांक 22 मार्च 2022 को प्रातः11बजे ग्राम कुतली के पास स्थित अति प्राचीन प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सांगारानी माता मंदिर मे निर्वाचन पद्धति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।सेन समाज मंदिर समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र भाटी, सचिव भेरूलाल सेन, स्थानीय व्यवस्था समिति अध्यक्ष शंभुलाल सेन एवं उत्सव समिति अध्यक्ष भरत कुमार सेन एवं समस्त कमेटी द्वारा समस्त सेन समाज से गरिमामय कार्यक्रम एवं निर्वाचन कार्यक्रम मे पधारकर मंदिर समिति का गठन करने मे सहयोग की अपील की।