नीमच

यह चुनाव क्षेत्र विकास की दिशा दशा और भविष्य तय करेगा पूर्व मंडल महामंत्री राधेश्याम आडवाणी श्री आडवाणी ने किया जानीबाई धाकड़ के समर्थन में ग्रामीण अंचल में तूफानी जनसंपर्क

*यह चुनाव क्षेत्र विकास की दिशा दशा और भविष्य तय करेगा —— पूर्व मंडल महामंत्री राधेश्याम आडवाणी*

*श्री आडवाणी ने किया जानीबाई धाकड़ के समर्थन में ग्रामीण अंचल में तूफानी जनसंपर्क*

सिंगोली:- यह आम चुनाव क्षेत्र विकास की दिशा दशा और भविष्य तय करेगा कि आप क्षेत्र विकास की बागडोर किसके हाथों में सोपते हैं यह तय आप लोगों को करना है फैसला आप लोगों के हाथों में कौन क्षेत्र का विकास करा सकता है और कौन नहीं उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभू लाल धाकड़ के समर्थन में बुधवार को शाम गांव गांव घर-घर मतदाताओं से रूबरू होते हुवे भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री एवं क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता राधेश्याम (आडवाणी) झातला ने क्षेत्र के राजपुराझवर, मेघपुरा चौहान, पिपरवा, फत्ताखेड़ी, गलिया रेतपुरा, केवलपुरा, धनगांव, टोकरा, खवाई, बड़ी, सुधारों की बड़ी, मैं कहीं उन्होंने कहा कि आपका मतदान ही क्षेत्र के विकास का भविष्य तय करेगा आज केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी भाजपा के हमारे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कर रहे हैं जो विकास के प्रति गंभीर सोच रखते हैं मैं आप लोगों से यही निवेदन करने आया हूं की विकास की इस कड़ी को आप लोग ऐसी मजबूत जोड़े की हमारे क्षेत्र की जो भी समस्याएं बची है उन समस्याओं को श्रीमती जानीबाई धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर मतदान कर और उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद देकर उन समस्याओं का भी निदान कराया जा सके इसलिए 1 जुलाई को हमें पूरी गंभीरता के साथ सोच समझकर मतदान करना है क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करना है झूठे वादे और जुटी बातों में नहीं आते हुए मतदान करना है और क्षेत्र का भविष्य तय करने के लिए मतदान करना है हमारे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा के हाथों को मजबूत करना है और भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में पतंग चुनाव चिन्ह पर मतदान करना है

Related Articles

Back to top button