नीमच

युवति के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये की फिरौती माँगने वालो पाँच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

   नीमच। सिंगोली थाना क्षेत्र के गाँव झांतला निवासी आरोपी अंकित पिता पप्पू सोनी उम्र 23 वर्ष ने युवति को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और मोबाइल से उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया फिर अंकित ने अपने दोस्त अर्जुन पिता शंभूलाल शर्मा निवासी कदवासा के साथ मिलकर युवति के भाई के मोबाईल पर वो अश्लील वीडियो फोटो भेजकर एक लाख  40 हजार रुपये की माँग की और पैसे लेने अर्जुन व लाभचंद पिता मोहनलाल धाकड़ निवासी कदवासा,राजेश उर्फ राजू पिता बालूदास बैरागी निवासी कदवासा, दीपक पिता राजेश उर्फ राजू बैरागी निवासी कदवासा को भेजा जहा युवति के भाई और अन्य लोग पैसे देने आये लेकिन जब उन्हें पता चला कि अर्जुन ने अंकित के कहने पर फोटो वीडियो वायरल किये जिसके चलते दोनो पक्षों में मारपीट हो गई घटना की शिकायत पीड़िता ने थाना सिंगोली में कई पुलिस ने आरोपी अंकित सोनी झांतला निवासी, अर्जुन शर्मा कदवासा निवासी, दीपक बैरागी निवासी कदवासा राजेश बैरागी कदवासा लाभचंद धाकड़ निवासी कदवासा इन पांचो आरोपियों के खिलाफ धारा 67 आईटीएक्ट 384 अवैध वसूली, 323,294, 506 एँव एट्रोसिटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अंकित व अर्जुन के मोबाईल जप्त कर मामला जाँच में लिया

Related Articles

Back to top button