नीमच

युवती ने कुएं में छलांग लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त रावली कुड़ी गांव में पसरा सन्नाटा

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप गांव रावली कुड़ी चेनपुरिया ब्लॉक पर आज एक 21 वर्षीय युवती जिया पिता रामकिशन जी गुर्जर ने रावली कुड़ी स्थित फॉरेस्ट चौकी के समीप सरकारी कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी एवं पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक युवती जिया को गांव का ही लड़का लाला पिता पन्ना जी चरण उम्र 23 वर्ष पिछले 1 वर्ष से फोन लगाकर प्रेम प्रसंग के लिए दबाव बना रहा था एवं शादी करने के लिए भगा कर ले जाने की बात कर रहा था जिसकी जानकारी कुछ समय पहले मृतक युवती द्वारा अपने परिवार को दी गई जिस पर परिवार के लोगों ने युवक के इस कृत्य पर आपत्ति ली एवं प्रकरण दर्ज करवाने की बात की तो गांव के पंचों ने पिता को समझाइश देते हुए यह आश्वासन दिया था कि उक्त लड़का अब आपकी लड़की को परेशान नहीं करेगा एवं आप कोई भी प्रकरण दर्ज ना करवाएं परंतु विगत कुछ दिवस से लड़का लड़कि को पुनः प्रेम प्रसंग के लिए दबाव बनाने लगा एवं आत्महत्या की धमकी देकर लड़की को मानसिक प्रताड़ना देने लगा जिसके कारण आज लड़की ने प्रताड़ित होकर फोन पर बात करते हुए ही गांव में स्थित शासकीय कुए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली जैसे ही गांव के लोगों को युवती के डूबने की सूचना मिली युवती को शासकीय हॉस्पिटल रामपुरा पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया

Related Articles

Back to top button