नीमच

रतनगढ़ में कोटवार सम्मान समारोह एवं ग्राम रक्षा समिति व शांति समिति की संयुक्त बैठक संपन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी त्योहार शांति व सौहार्द से मनाने की अपील की

*रतनगढ मे कोटवार सम्मान समारोह एवं ग्राम रक्षा समिति व शांति समिति की सयुंक्त बैठक सम्पन्न*

*प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी त्यौहार शांंति व सौहार्द से मनाने की अपील की*

रतनगढ़:- रतनगढ़ में आगामी त्यौहारों को देखते हुए स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के साथ ही गत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपनी जान जोखिम मे डालकर नाम मात्र के वेतन पर मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले ग्राम व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों एवं ग्रामीण क्षेत्र मे कार्य करने वाले कोटवारों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.राजेश मीणा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, डीकेन चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी, जाट चौकी प्रभारी केलाश राठौर के मुख्य अतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन के दौरान मंचासीन अतिथियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब आप और हम सब अपने घरों में बैठे थे उस वक्त अपने एवं अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं कोटवारों ने पुलिस व प्रशासन का पूरी मुस्तैदी के साथ सहयोग किया। जिसके कारण आप और हम सब ने मिलकर इस भयंकर जानलेवा बीमारी से निजात पाई। इसीलिए प्रशासन के द्वारा इन सबको कोरोना योद्धाओं का दर्जा दिया गया है। आज आप और हम सबको इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान का सुअवसर मिला है। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का स्वागत प्रधान आरक्षक गुड्डू गुर्जर,सूचना संकलन प्रभारी आर.देवेंद्रसिंह, आर.भानु प्रताप भाटी, आरक्षक मोहन प्रकाश आदि के द्वारा किया गया
इस अवसर पर रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जाट,डिकैन, दडोली,उमर,मुवादा, काकरिया तलाई,भगवान पूरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए ग्राम रक्षा समिति सदस्यों व कोटवारों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्युत मंडल के मुकेश दुबे, नगर परिषद के राजेश पटवा एवं पत्रकार सुरेश साहू को भी सम्मानित किया गया। समारोह में स्थानीय पत्रकारो, राजनेताओं सहित हिंदू एवं मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित हुए। इस दौरान थाना प्रभारी श्री आजाद के द्वारा आगामी त्योहारों रंग पंचमी, धूलेंडी, शीतला सप्तमी, रंग तेरस पर्व आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की हिदायत दी। साथ ही पुलिस प्रशासन से संबंधित किसी भी समस्या या सुझाव के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी त्योहारों के दौरान नगर की समस्याओं से सम्बंधित सुझाव भी मांगे।
*यह थे उपस्थित*-बैठक मे अमितसिंह राजपूत टिंकू बना, समाजसेवी विमल व्यास, राजेश लढा, राजेंद्र मूंदड़ा, जमनालाल धाकड़ बजाज, कमल शर्मा, शंभूलाल चारण, ओम प्रकाश राठौर, मुस्लिम समाज के नायब सदर सारिक पठान, राजू खान पठान, आजाद शाह, गोपाल वर्मा, करणसिंह राजपूत, पत्रकार गण निर्मल मूंदड़ा, शिवनंदन छिपा, सुरेश साहू, संतोष गुर्जर, सिराज खान जाट, प्रकाश माली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत कर्मचारी भरत भाटी एवं आभार प्रदर्शन डीकेन चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी ने माना

Related Articles

Back to top button