रतनगढ़ मैं रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब कई जगह हुआ शीतल पेय एवं पुष्प वर्षा से स्वागत युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

*रतनगढ मे रामनवमी पर निकली शोभायात्रा मे उमड़ा आस्था का जनसैलाब*
*कई जगह हुआ शीतल पेय एवं पुष्पवर्षा से स्वागत, युवाओ ने दिखाए हैरतअंगेज करतब*
रतनगढ़:- 2 वर्षों के कोरोना संक्रमण काल की समाप्ति के पश्चात इस वर्ष सभी राम भक्तों में अपार उमंग व उत्साह का वातावरण है। एक तरफ जहां अयोध्या में हिंदू समाज के आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी तरफ इस वर्ष रतनगढ़ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व को बडे ही हर्षोउल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे नगर को भगवा पताकाओ से सजाया गया।वही सभी व्यापारी भी सायं 4:00 बजे से अपना व्यापार व्यवसाय स्वैच्छिक बंद रखकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। *हुई सभी मंदिरो पर आरती* -इस अवसर पर दोपहर नगर के सभी मंदिरों पर श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। माहेश्वरी समाज के श्री गोवर्धन नाथ मंदिर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित रतनलाल व्यास द्वारा पुजारी विष्णुदत्त व्यास की उपस्थिति में कथा एवं भगवान का नामकरण किया गया। दोपहर 12:00 बजे सभी मंदिरों में आरती के पश्चात धनिये की पंजेरी का प्रसाद वितरण किया गया *निकली भव्य शोभायात्रा*- इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में युवाओ के द्वारा सायं 4 बजे से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर रतनगढ़ से सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने सर पर केसरिया पगड़ी (साफा) पहन गले में केसरिया दुपट्टा डाले एवं हाथों में भगवा झंडे लहराते हुए लैझिम व ताशो के साथ बैंड बाजों व डिजे की धुन पर मधुर स्वर लहरियों के बीच श्रीराम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की, घर घर भगवा छाया है राम राज्य फिर आया है,जय जय सियाराम, तुम राम को लाए हो हम तुमको लाएंगे के गगन भैदी जयकारे लगाते हुए भजनो पर नाचते गाते सभी प्रमुख चौराहो पर हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए निकले।जगह जगह नगर वासियों ने शोभायात्रा मे आकर्षक रूप से सजाए गए रथ पर विराजित भगवान श्रीराम की तस्वीर की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की।एवं शोभायात्रा में शामिल भक्तों को शीतल पेय,स्वल्पाहार कराकर स्वागत सत्कार किया। रास्ते भर तोप से पुष्प वर्षा के द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया।शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी परिसर से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो मोती बावजी, दैवनारायण मंदिर मार्ग, सदर बाजार, झंडा चौक, गोवर्धननाथ मंदिर मार्ग, तैली चौक, मिडिल स्कूल रोड, छावनियां चौक, जाट रोड, श्रीराम जानकी मंदिर होते हुए सब्जी मंडी चौराहा,नीमच सिंगोली रोड, पेट्रोल पंप के सामने से होते हुए देर रात्रि मे डेर वाले संकट मोचन बालाजी मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई।जहां पर उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों की उपस्थिति में महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। शोभा यात्रा के दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन का अमला एवं टप्पा तहसील कार्यालय का स्टाफ एहतियात के तौर पर शुरू से अंत तक उपस्थित रहा।