रतनगढ़ वार्ड नंबर आठ से पार्षद पद की उम्मीदवारी को लेकर फायर ब्रांड ऊर्जावान हंसमुख मिलनसार सेवाभावी छवि के धनी सुरेश साहू ने भाजपा से ठोकी ताल भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जसवंत बंजारा को सौंपा आवेदन पत्र

*रतनगढ़ वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद की उम्मीदवारी को लेकर फायरब्रांड ऊर्जावान हंसमुख मिलनसार सेवाभावी छवि के धनी सुरेश साहू ने भाजपा से ठोकी ताल*
*भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जसवंत बंजारा को सौंपा आवेदन पत्र*
रतनगढ़—– त्रिस्तरीय नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर निकाय एवं नगर परिषदों के चुनाव को लेकर पार्षदों के उम्मीदवारी को लेकर हलचल तेज हो गई हैं सभी उम्मीदवार अपने-अपने वार्डो से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं वार्ड नंबर 1 से 15 के दावेदारों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जसवंत बंजारा को अपने आवेदन पत्र सोपे वार्ड नंबर 8 से सेवाभावी शिक्षित ऊर्जावान फायर ब्रांड सेवाभावी हंसमुख मिलनसार छवि के धनी सुरेश साहू ने वार्ड नंबर 8 से भाजपा समर्थित चुनाव लड़ने के लिए मंडल अध्यक्ष श्री जसवंत बंजारा को आवेदन पत्र सौंपा मौके पर यह थे उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जसवंत बंजारा भाजपा मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा भाजपा नगर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा भाजपा आईटी सेल नितेश सेन भाजपा नेता कचरू मल गुर्जर भाजपा नेता राजेंद्र मूंदड़ा शौकीन सोनी मनोहर लाल सोनी सुनील बैरागी हरीश माली जगदीश प्रजापत बिलाल मंसूरी लाला छिपा सत्यनारायण नागदा केशव चारण कमल शर्मा पिंकेश टेलर कालूराम भील आदि कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।