नीमच

राजनीति मेरा पेशा नहीं जनता की सेवा करना मेरा लक्ष्य जानीबाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (1) मुवादा हाथीपुरा अथवा कदवासा देवीपुरा कातर में श्रीमती धाकड़ का घर घर प्रभावी जनसंपर्क

*राजनीति मेरा पैशा नहीं जनता की सेवा करना मेरा लक्ष्य —– जानीबाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (1)*

*मुवादा, हाथीपुरा, अथवा, कदवासा, अरनिया, देवीपुरा, कातर में श्रीमती धाकड़ का घर-घर प्रभावी जनसंपर्क*

सिंगोली:- राजनीति मेरा पैसा नहीं जनता की सेवा करना मेरा लक्ष्य है और उसी लक्ष्य को लेकर में आप लोगों के बीच आशीर्वाद लेने आई हूं यह चुनाव आम चुनाव नहीं है यह चुनाव आने वाले पांच वर्षों के लिए क्षेत्र का भविष्य तय करेगा फैसला आप लोगों के हाथ में है उक्त बातें जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक एक की सदस्य उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने मुवादा, हाथीपुरा, अथवा, कदवासा, अरनिया, देवीपुरा, कातर, मैं घर-घर जनसंपर्क और आम जनता से संपर्क के दौरान कही उन्होंने कहां की भाजपा हमेशा सकारात्मक सोच की राजनीति करती है विकास की राजनीति करती है जनता को गुमराह करने की नहीं प्रदेश और क्षेत्र में जब से आप लोगों ने भाजपा और उसके जनप्रतिनिधियों पर विश्वास किया है तब से लेकर आज तक उन्होंने आप के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य किया है और यह क्रम निरंतर आगे भी आप के आशीर्वाद से चलता रहेगा उन्होंने कहा कि किसान गरीब और मजदूर हितेषी सरकार की सोच का ही परिणाम है कि आज क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य संपन्न हुए हैं किसानों को भरपूर बिजली उपलब्ध हो रही है मजदूर हितेषी योजनाएं प्रदेश में संचालित है जिससे सभी के जीवन स्तर में सुधार हुआ है उन्होंने कहा कि गली, गांव, और क्षेत्र का भविष्य तय करने वाले उक्त चुनाव में आप लोग सही निर्णय ले और क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें ताकि क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो

Related Articles

Back to top button