राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में बच्चों के लिये मुख्यमंत्री बाल गोपाल व निःशुल्क यूनीफॉर्म वितरण योजना का हुआ शुभारम्भ

(देव्यानी शर्मा)
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल गोपाल व निःशुल्क यूनीफॉर्म वितरण योजना का सम्पूर्ण राजस्थान में शुभारम्भ किया गया। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर में वर्चुअली के माध्यम योजना का शुभारम्भ किया। योजना के तहत बच्चों को स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के दो सेट दिए जाएंगे व सप्ताह में दो बार पावडर वाला दूध वितरण किया जाएगा इसके तहत 70 लाख से ज्यादा छात्र को फ्री स्कूल ड्रेस दी जाएगी। साथ ही उन्हें सप्ताह में दो दिन दूध भी वितरण किया जाएगा।
मंगलवार को निम्बाहेड़ा में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के मुख्य आतिथ्य में व उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी की अध्यक्षता में एवं पार्षद जावेद खान, शमशु कमर, राजेश सांड,ओम बाहेती एवं जिला पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य नुसरत खान, महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के ब्लाॅक संयोजक महेश धूत, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र उपाध्याय, विद्यालय प्रिंसिपल सरला गाजरे, हायर सेकेण्डरी विद्यालय की प्रिंसिपल नीतू गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में स्थानीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं डाक बंगला प्राथमिक विद्यालय में योजना का शुभारम्भ हुआ अतिथियों ने माँ सरस्वती देवी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष शारदा ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस तरह हमारे माता पिता हमारा ख्याल रखते है हमारी देखभाल करते है उसी तरह हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना भी स्कूली बच्चों के लिये स्नेह रखते है इसी के तहत इस योजना का शुभारम्भ किया गया है की हर विद्यार्थी को विद्यालय का माहौल घर जैसा महसूस हो और बिना संकोच के वो पढ़ाई में अधिक ध्यान दे सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम शहजाद बेग, ब्लाॅक कार्यालय तथा विद्यालय स्टाफ, नसीम, ज्योति बाला, सरिता शर्मा, शैलेन्द्र पुरोहित, मधु शर्मा, सुनिता सोलंकी, सुनिता पानेरी, उषाकिरण, आयशा इकबाल, श्यामा जोशी, ब्रजेश राव मराठा, प्रदीप मेघवाल, दिनेश कुमार नेहरा आदि उपस्थित थे। उपस्थितजनों ने राज्य सरकार की अत्यधिक लोकप्रिय एवं महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डाॅ. बी.डी कल्ला एवं क्षैत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।