राजस्थान मे अभिभावकों द्वारा विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग

देवयानी शर्मा
अजमेर जिले में स्कूलों में अभी शीतकालीन अवकाश चल रहा है, जो कि कई स्कूलों में 5 जनवरी को खत्म हो रहा है तथा 6 जनवरी से पुनः स्कूलों को खोले जाने हैं। लेकिन सर्दी के प्रकोप को देखते हुए अभिभावकों ने इस अवकाश को बढ़ने की मांग की है। इसके लिए सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था के कैसर गंज स्थित कार्यालय पर अभिभावकों की एक बैठक भी आयोजित करी गयी।
अजमेर शहर के अभिभावक संघ ने सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था के बैनर तले आज जिला कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग को ऑनलाइन एक ज्ञापन प्रेषित किया।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल, जय गोयल एवम देवेंद्र गुप्ता ने बताया की चूँकि मौसम विभाग द्वारा अजमेर जिले में अगले 7 से 10 दिनों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, इसको देखते हुए अजमेर शहर के अभिभावकों ने जिला कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग से मांग की है कि जिले में शीतकालीन अवकाश को कम से कम 5 से 7 दिन के लिए और बढ़ाया जाये।
अभिभावक संघ से जुड़े दिलीप गोयल, कमल गंगवाल, बालेश गोहिल, राजीव जैन निराला, कुलदीप सिंह, रीतू, पूनम, मुकुंद, राहुल गोयल, पंकज अग्रवाल, दीपक गुप्ता , संदीप जैन, आलम हुसैन, प्रतिमा शर्मा सहित अनेक अभिभावकों का कहना है की चूँकि स्कूलों का समय प्रातः 8 बजे से है इसके लिए जिनके घर स्कूलों से दूर है उन्हें प्रातः 7 बजे घर से निकलना पड़ता है ऐसे में इस सर्दी में बच्चों को खांसी जुखाम या बुखार सहित अनेक मौसमी बीमारी होने का खतरा बना रहेगा।
इसीलिए अभिभावकों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय से स्कूलों में अवकाश को बढ़ने या स्कूलों के समय को प्रातः 9 बजे से करने की मांग करी गई है.
आज की बैठक में अभिभावक संघ से जुड़े दिलीप गोयल, राहुल गोयल, बालेश गोहिल, राजीव जैन निराला, कमल गंगवाल, कुलदीप सिंह, रीतू, पूनम, मुकुंद, पंकज अग्रवाल, दीपक गुप्ता , संदीप जैन, आलम हुसैन, प्रतिमा शर्मा, शंकर वर्मा, फातिमा खान, संजय खांडल, प्रदीप मल्होत्रा, नीरू कोठरी, विनीता, कलम कुमार, राजेश गोयल, सतीश अग्रवाल, दलजीत सिंह, संजना कौर सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।