नीमच

राज्य स्तरीय युवा महापंचायत भोपाल में नीमच जिले के दल ने की सहभागिता

मनासा नीमच/-
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा युथ महापंचायत का आयोजन राज्य स्तर पर 23-24 जुलाई को आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तर पर चयनित नीमच जिले के 6 स्वयंसेवकों समीर मंसूरी, मनोज राव, अजय सेन , साक्षी नगर सीमा शर्मा ,गोविंद गरासिया ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया, डॉ. मोनिका चौहान के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय यूथ महापंचायत भोपाल में अलग-अलग विषय पर अपने सुझाव दिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जहां इन्हें सम्मान स्वरूप यूथ महापंचायत का बेच, सर्टिफिकेट एवं किट प्रदान की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नीमच जिले के जिला संगठक एम.एस. सलूजा, लीड कॉलेज प्राचार्य वी.के. जैन साथ ही नीमच जिले के सभी अधिकारियों एवं कॉलेज प्राचार्य एवं परिवारजनों बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और आगे भी नीमच जिले का नाम रोशन करने की कामना की।

Related Articles

Back to top button