होम

रात्रीकालीन गस्त के दौरान ट्रक में ठुस ठुस कर भरे 33 गौंवंष को करवाया मुक्त ट्रक जब्त

रात्रीकालीन गस्त के दौरान ट्रक में ठूस ठूस कर भरे 33 गौंवंष को करवाया मुक्त व ट्रक को किया जब्त

दिनांक 14.03.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदया अमृतादुहन के निर्देशन मे कस्बा अरनोद मे हो रही चौरीया की रोकथाम हेत कस्बा अरनोद में प्रभावी गस्त अजय सिंह राव पु.नि. के निर्देशन में की जा रही थी गस्त के दौरान प्रतापगढ़ की तरफसे एक आयषर ट्रक जिसके रजिस्टेषन नम्बर एमएच जिसको गस्त जाप्ता के द्वारा चैकिगं हेतु रुकवाने का इशारा करने पर नहीं रोक और भगाकर नौगावा जिसका पिछा कर रोका व ट्रक को चैक किया तो ट्रक में अवैध 33 गौवंश भरे होना पाये गये जो गौवंश भरी ट्रक जब्त कर कार्यवाही की गई।
दिनांक 13.03.2022 को हैडकानि वासुदेव न मय जाप्ता आरएसी कानि राजेन्द्र न. मय वाहन बोलेरो सरकारी के चालक कानि कुलदीप सिंह न के वास्ते गस्त हेतु कस्बा अरनोद मे समय 11.26 पी एम पर रवाना हो कस्बा अरनोद नागदेडा चौराये पर गस्त कर रहे थे। दौराने गस्त दिनांक 14.03.2022 को समय 03.00 ए एम प्रतापगढ की तरफ से एक आयषर ट्रक आ रहा था जिसको चैकिंग हेतु रूकवाने का इशारा किया गया मगर ट्रक चालक ने उक्त ट्रक को नहीं रोक नौगावा की तरफ भगाया जिसका पिछा किया भागते हुए ट्रक का पिछा किया गया तो ट्रक आगे गांव मोहेडा मे रोड का काम चलने के कारण कच्चा रास्ता होने से धुल मिटटी उडने से तथा रात्री का अन्धेरा होने के कारण ट्रक चालक भाग गया। ट्रक को चेक किया तो ट्रक के उपर तिरपाल के निचे ट्रक की बॉडी में दो पाटसन बना कर गौवर्ष गाय एव बैलो को ठुस ठुस कर भर हुए मिले मौकेपर रूबरू मौतबिरान के ट्रक मय गौवष सहित जप्त किया गया। गौवष की अराई चराई हेतु महावीर गोरधन गौषाला हनुमान चौराया बारावरदा धमौत्तर पहुच जरिये सुरतेहाल के गौवष को ट्रक से निचे उतारकर गिनती की गई तो टंक में कुल 33 गौवष भरे हो 02 बैल मृत हालात में मिले। जिनकी पशुचिकित्सक अरनोद को मौके पर बुलाया जाकर पीएम करवाया एव जीवीत गौवष का मेडिकल जांच कराई गई ।तथा मौके से भागे ट्रक चालक की तलाष हेतु बीटीएस एव टॉलप्लाजा से जानकारी प्राप्तकर अभियुक्तगणो को नामजद करने का प्रयास जारीहै ।

Related Articles

Back to top button