रामपुरा के राजा रामा भील निकले नगर भ्रमण पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

रामपुरा के राजा निकले नगर भ्रमण पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत रामपुरा तहसील मुख्यालय पर रामपुरा नगर के संस्थापक वीर शिरोमणि राजा रामा भील की जयंती पर आदिवासी समाज द्वारा भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया साथ ही आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा आज दिनांक 5 मार्च को रामपुरा नगर की आधार शिला रखने वाले रामपुरा नगर के प्रथम शासक आदिवासी सिरमोर वीर शिरोमणि राजा रामाभील की जयंती मनाने को लेकर क्षेत्र के आदिवासी युवा समाज द्वारा एक भव्य चल समारोह ग्राम भीलवास से प्रारंभ होकर चंद्रपुरा गोपालपुरा नरवाली मजीरिया जमालपुरा होकर रामपुरा पहुचा जहा दशहरा मैदान से विशाल चल समारोह नगर भ्रमण पर निकला जहां नगर वासियों सहित सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठनों द्वारा रामपुरा नगर के राजा राम भील के चल समारोह का भव्य अगवानी कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया क्षेत्र में पहली बार निकाले जाने वाली सामाजिक चल समारोह एवं आमसभा में जहां क्षेत्र के आदिवासी बहुल समाज के बहु संख्या में युवा वर्ग एवं मातृशक्ति वर्ग शोभायात्रा में नृत्य करते हुए चल रहे थे आदिवासी युवा समाज का चल समारोह रामपुरा नगर में सुसज्जित एम अनुशासित तरीके से निकाला गया इसको लेकर आयोजक मंडल द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की गई थी चल समारोह दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड सिनेमा रोड चामुंडा माता अकल चौराहा पुरानी सब्जी मंडी सूरज घाट लालबाग होता हुआ पुनः दशहरा मैदान पहुंचे जहां विशाल आम सभा का आयोजन किया गया आम सभा को आदिवासी समाज के प्रमुख प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी संबोधित किया एवं उक्त आयोजन को लेकर आदिवासी युवा वर्ग का उत्साहवर्धन किया