धर्म/कर्म

रामपुरा के संस्थापक वीरवर राजा रामा भील की जयंती पर निकलेगा चल समारोह: होगा विशाल आमसभा का आयोजन

रामपुरा के संस्थापक वीरवर राजा रामा भील की जयंती पर निकलेगा चल समारोह: होगा विशाल आमसभा का आयोजन रामपुरा तहसील मुख्यालय पर रामपुरा नगर के संस्थापक वीर शिरोमणि राजा रामा भील की जयंती पर आदिवासी समाज द्वारा ede1fb2b 644c 4fd5 b3f7 e85a384f9503 d4d76e52भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा साथ ही आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा नगर की आधार शिला रखने वाले रामपुरा नगर के प्रथम शासक आदिवासी सिरमोर वीर शिरोमणि राजा रामाभील की जयंती मनाने को लेकर क्षेत्र के आदिवासी युवा समाज द्वारा 5 मार्च को भव्य चल समारोह ग्राम भीलवास से प्रारंभ होकर चंद्रपुरा गोपालपुरा नरवाली मजीरिया जमालपुरा होकर रामपुरा पहुंचेगा जहा दशहरा मैदान पर विशाल आम सभा का आयोजन भी किया जाएगा क्षेत्र में पहली बार निकाले जाने वाली सामाजिक चल समारोह एवं आमसभा में जहां क्षेत्र के आदिवासी बहुल समाज के बहु संख्या में जुटने के आसार नजर आया है रहे हैं इसको लेकर आयोजक मंडल द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है रामपुरा के दशहरा मैदान में होने वाली आम सभा को आदिवासी समाज के प्रमुख प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी संबोधित करेंगे उक्त आयोजन को लेकर आदिवासी समाज में हर्ष का माहौल है साथ ही आयोजक मंडल द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि उक्त कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे

Related Articles

Back to top button