रामपुरा गरबा आयोजन में अली भाई बारूद वाला ने की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश

गरबा आयोजन पर गरबा टीमों को किया पुरस्कृत
रामपुरा
मुकेश राठौर
रामपुरा तहसील मुख्यालय पर आयोजित नौ दिवसीय गरबा आयोजन में वार्ड क्रमांक 4 से पार्षद पद के उम्मीदवार रहे अली भाई बारूद वाला ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए नौ दिवसीय गरबा आयोजन में भाग लेने वाली सभी छोटी बड़ी बालिकाओं को पुरस्कृत कर नगर में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है आदर्श गरबा उत्सव समिति माणक चौक के सानिध्य में विगत 30 वर्षों से जारी गरबा आयोजन पर इस वर्ष गरबा आयोजन में भाग लेने वाली सभी छोटी-बड़ी बालिकाओं को नगर के नगर के सामाजिक कार्यकर्ता दाऊदी बोहरा समाज के पदाधिकारी अली भाई बारूद वाला द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है ज्ञात हो कि अभी कुछ दिवस पूर्व 15 अगस्त के अवसर पर भी अब तो जनप्रतिनिधि अली भाई बारूद वाला द्वारा स्वयं के खर्च से नगर के लोगों को तिरंगा वितरित कर हरगढ़ तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सार्थक भूमिका निभाई थी अली भाई द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों से उनकी लोकप्रियता नगर में बढ़ती जा रही है एवं नगर की जनता भी मुक्त कंठ से यह कहने से नहीं चूक रही कि सभी जनप्रतिनिधियों को अली भाई बारूद वाला से प्रेरणा लेनी चाहिए