नीमच
रामपुरा गांधी सागर मार्ग पर चक्का जाम मछली विभाग ठेकेदार के खिलाफ जनाक्रोश

रामपुरा— गत दिवस ग्राम चचोर के निवासी अलाबेली मंसूरी के साथ नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड जो कि रामपुरा गांधी सागर जलाशय में ठेकेदार के कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिससे उसको गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी जहां पीएम के बाद परिवार जनों ने रामपुरा आकर मत्स्य विभाग के सामने शव रखकर प्रदर्शन एवं रामपुरा गांधी सागर रोड पर स्टेट हाईवे 31 ए का चक्का जाम किया जा रहा है एवं परिवार जनों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए मृतक के घर के एक सदस्य को नौकरी एवं मुख्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए! मौके पर एसडीओपी श्री शिंदे, रामपुरा तहसीलदार श्री बिके मकवाना एवं पुलिस बल पर उपस्थित है अब देखना यह है कि कितनी देर में यह चक्का जाम खुल पाता है और मामला कैसे शांत होगा!