नीमच

रामपुरा गांधी सागर मार्ग पर गांव बुज के पास ट्राले के फंस जाने लगा जाम दोनों तरफ वाहनों की लगी कतार

  1.  

रामपुरा

मुकेश राठौर

रामपुरा तहसील मुख्यालय के पठार क्षेत्र स्थित गांव बुज के समीप गांधी सागर रामपुरा रोड मुख्य मार्ग पर ट्राले के फंस जाने से घंटो जाम लगा रहा इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई एवं यात्री परेशान होते रहे काफी देर बाद जेसीबी की सहायता से ट्राले को हटवा कर आवागमन प्रारंभ किया गया

मिली जानकारी के अनुसार गांधी सागर रामपुरा रोड पर बुज गांव के समीप मुख्य मार्ग पर ट्रक ट्राले के फंस जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया एवं घंटों जाम की स्थिति बनी रही जिसे ग्रामीणों की मदद एवं जेसीबी की सहायता से काफी देर के बाद हटवा कर आवागमन प्रारंभ किया गया इस दौरान कहीं यात्री बसें लेट हो गई एवं यात्री बसों में बैठे हुए यात्री एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा

Related Articles

Back to top button