नीमच

रामपुरा:- त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए रामपुरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च!

रामपुरा :- पर आने वाले त्योहारों ईद उल फितर एवं परशुराम जयंती के मध्यनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज रामपुरा नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ बादीपुरा कुशालपुरा लालबाग छोटा बाजार सब्जी मंडी मदार बाग चामुंडा माता बस स्टैंड  होता हुआ थाने पहुंचा। जिसमें थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

जानकारी के अनुसार नवागत पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के आदेश व मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया एवं एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे एवं रामपुरा तहसीलदार श्री मुकेश निगम के मार्गदर्शन में रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने अपनी पुलिस टीम के साथ रामपुरा कस्बे में फ्लैग मार्च निकाल। थाना प्रभारी ने बताया की आगामी त्यौहार सहित गुंड्डो और आवारा तत्वों में खौफ पैदा करने  थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे, इसको लेकर रामपुरा पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च का दूसरा उद्देश्य यह भी था की क्षेत्र में असमाजिक तत्व किसी दंगा, फसाद, अशांति जैसी स्थिति निर्मित करने का मन में विचार करें हो तो सावधान हो जाएं, क्योंकि उनसे निपटने के लिए पुलिस अलर्ट पर है।

Related Articles

Back to top button