नीमच

रामपुरा नगर में निकला संघ का पथ संचलन नगर वासियों ने पुष्प वर्षा का किया भव्य स्वागत

रामपुरा
मुकेश राठौर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामपुरा द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में पथ संचलन निकाला गया जोोकि नगर के प्रमुख मार्गो से शिवाजी चौराहा सूरज घाट छोटा बाजार मुल्तानी मोहल्ला जैन मंदिर सिनेमा रोड होता हुआ पुनः संघ स्थान पहुंचा नगर में निकलने वाले संचलन में संघ के स्वयंसेवक द्वारा घोष पर कदमताल करते हुए पूर्ण अनुशासित ढंग से संचलन निकाला गया जहां नगर में निकलने वाले संचलन का जगह-जगह नगर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ज्ञात हो कि नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में ध्वज पूजन कर कदमताल करते हुए नगर में संचलन निकाला गया नगर में निकलने वाले इस संचलन की पहली बार बस्ती संचलन निकाला गया जो कि जगदीश बस्ती और सरस्वती
*जगदीश बस्ती मार्ग* 
प्रारंभ सरस्वती शिशु मंदिर से ➡️ शिवाजी चौराहा , तंबाकू गली , सुरजघाट , धानमंडी , विवेकानंद चौराहा (अक्कल), बांडा देवरा , जैन मंदिर , मुल्तानी मोहल्ला , सरकारी अस्पताल , चामुंडा माताजी , धानमंडी , चुना कोठी , सुरजघाट , लालबाग , शिवाजी चौराहा 

*सरस्वती बस्ती मार्ग* 
कुशालपुरा , बादीपूरा , देवरी माता , रैगर मोहल्ला , हताई चौक , गड़िया महादेव , पंजाबी मोहल्ला , नानी चोटी , बाल उद्यान , बड़ा बाजार , सिंघाड़ा गली , चुना कोठी , सूरजघाट , लालबाग , शिवाजी चौराहा , सरस्वती शिशु मंदिर समापन ।।में निकाला गया दोनों बस्तियों में निकलने वाले संचलन का संगम चुना कोठी पर हुआ जहां दोनों बस्ती संचलन का संगम हो सामूहिक तौर पर संघ स्थान सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे जहां बाहर से पधारे हुए दिनेश  कुशवाहा का बौद्धिक सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ अंत में प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन हुआ

Related Articles

Back to top button