रामपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता फरार इनामी स्थाई वारंटी वर्दीचंद धनगर को किया गिरफ्तार

नीमच जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एसडीओपी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी रामपुरा के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31/3/ 2022 को इनामी स्थाई वारंटी वर्दीचंद पिता सोहनलाल धनगर उम्र 28 वर्ष निवासी लसूड़िया इस्तमुरार थाना रामपुरा को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
श्रीमान एम’ए ‘दहलवी न्यायालय जेएमएफसी नीमच के प्र क्रमांक N I-224/21धारा NIA 138एक्ट में फरार स्थाई वारंटी वर्दी चंद पिता सोहन लाल धनगर निवासी लसूड़िया इस्तमुरार थाना रामपुरा जो कि पैसों की लेनदेन व चेक बाउंस के मामले में जमानत के बाद से न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था वक्त फरार वारंटी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹500 इनाम राशि की उद्घोषणा की गई थी आज दिनांक 31/3/ 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थाना रामपुरा का स्थाई वारंटी वर्दी चंद पिता सोहन लाल धनगर बहुत दिनों बाद घर आया हुआ है और अभी कहीं बाहर जाने के लिए मनासा तरफ जा रहा है सूचना के आधार पर साइबर सेल की मदद से कार्रवाई करते हुए स्थाई वारंटी वर्दी चंद पिता सोहन लाल धनगर उम्र 28 वर्ष निवासी लसूड़िया इस्टमुरार थाना रामपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान प्रधान आरक्षक 18 मनोज सिंह चौहान आरक्षक369 सुरेंद्र सिंह आरक्षक 466अमित सिंह आरक्षक 358विजय बहादुर प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही