नीमच

रामपुरा में अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता को नम आंखों से दी भक्तों ने विदाई: गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से गुंजायमान हुआ रामपुरा अंचल

रामपुरा में अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता को नम आंखों से दी भक्तों ने विदाई: गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से गुंजायमान हुआ रामपुरा अंच
रामपुरा(मुकेश राठौर)
रामपुरा नगर में अनंत चतुर्दशी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई नम आंखों से भक्तों ने दी विघ्नहर्ता को विदाई गणपति बप्पा मोरिया पुढच्या वर्षी लौकरिया के नारों से गुंजायमान हुआ रामपुरा प्रशासन बड़े तालाब दुर्गा सागर पर की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था

रामपुरा में 10 दिवस से जारी गणेशोत्सव के बाद आज अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया शहर के गली मोहल्ले में घरों में विराजे विघ्नहर्ता भगवान की गणेश की प्रतिमाओं को आज भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी शहर में कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की की स्थापना की गई थी इन समस्त प्रतिमाओं को संयुक्त एक चल समारोह नगर के मध्य जगदीश मंदिर से शाम 7 बजे प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ देर रात 12 बजे बड़ा तालाब दुर्गा सागर पहुंचा चल समारोह में शामिल भक्तों ने ढोल धमाके एवं डीजे की धुन पर जमकर नाचते गाते बड़ा तालाब पहुंचे जहां सामूहिक महाआरती कर सभी में प्रसाद वितरण किया गया बड़ा तालाब पर प्रशासन सहित नगर परिषद की निगरानी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई विगत 2 वर्षों से कोविड-19 का प्रभाव होने के कारण त्योहार सीमित दायरों में मनाए जा रहे थे परंतु इस वर्ष कोरोना प्रभाव खत्म होने के बाद सभी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहे है

Related Articles

Back to top button