होम

रामपुरा में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों पर की गई आकर्षक साज-सज्जा आज भगवान भोलेनाथ की निकलेगी शाही सवारी

मनासा तहसील के रामपुरा नगर
में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि की व्यापक तैयारियां की गई है आकर्षक और मनमोहक विद्युत साज-सज्जा के अलावा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं
आज नगर के शिवालयों पर भगवान महादेव का अभिषेक,पूजा अर्चना के साथ आकर्षक शृंगार के दर्शन होंगे वही दोपहर मे बाबा भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा बारात निकलेगी।रात्रि में नव श्रृंगारित मोक्षधाम में रंगीन रोशनियों व सुंदर झांकियो के साथ भूतेश्वर महादेव दर्शन देगे। समीपस्थ केदारेश्वर मन्दिर पर भी भगवान महादेव को मेहंदी रस्म के साथ अन्य धार्मिक आयोजन हुए अवसर पर मंदिर को सजाया सँवारा गया है। नगर के काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर काल भैरव मठ गुप्तेश्वर महादेव मंदिर बड़ा तालाब सहित अन्य शिवालयों पर शिवरात्री की तैयारिया ही जा रही है। नगर की महाकाल उत्सव समिति द्वारा प्रातः 11:00 बजे काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर काल भैरव मठ
से भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी बेंड बाजो व भजन पार्टी नगाड़े घोड़ेव सवांग्धारियो के साथ
भव्य बारात निकलेगी। शाही सवारी का नगर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा।
नगर के सभी शिवालयों में आज प्रातः से ही भक्तजनो द्वारा भोलेनाथ का बिल्वपत्र, धतूरा व पंचामृत आदि से विद्वान पंडितो के सानिध्य में अभिषेक कर पूजा अर्चना का दौर शुरू होगा जो दिनभर चलता रहेग। रात्रि में सभी शिवलयों पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमो के अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहेगा।

Source link

Related Articles

Back to top button