नीमच
रामपुरा में हजरत शाह जलालुद्दीन बुखारी रअ का उर्स कल मनाया जाएगा

रामपुरा
तहसील मुख्यालय के रामपुरा में कल 24 मार्च को हजरत जलाल शाह बावा का उर्स शरीफ धूमधाम अकीदत शान और शौकत के साथ मनाया जाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक हजरत शाह जलालुद्दीन बुखारी रहमतुल्ला सरकार की नजरों करम वह हाजी दिलदार शाह बेनवा सरकार की सरपरस्ती में तथा पीर अब्दुल सत्तार शाह बाबा की दुआओं वह कर्म से 2 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से सरकार हजरत शाह जलालुद्दीन बुखारी रहमतुल्ला का सालाना 19 वां उर्स मुबारक कार्यक्रम कल आयोजित होगा इस मुबारक मौके पर दिनांक 24 मार्च गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे जलाल शाह बाबा के आस्ताने पर चादर शरीफ पेश की जाएगी इस मुबारक मौके पर उर्स कमेटी द्वारा सभी अकीदतमंदों से शिरकत करने की गुजारिश की गई है