नीमच

रामपुरा में 22 मई को को मनाया जाएगा चेना माता कुशला माता रूप जी महाराज का महोत्सव विधायक श्री मारू ने मंदिर विकास के लिए 1 लाख 50 हजार की प्रदान की स्वीकृति

रामपुरा
लखेरा लक्षकार समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मातेश्वरी चेना माता कुशला माता रूप जी महाराज का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया जाए उक्त महोत्सव में लखेरा लक्षकार समाज के नीमच और मंदसौर जिले के साथ ही रतलाम उज्जैन इंदौर कोटा उदयपुर जयपुर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ के अलावा राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात के समाज बंधुओं के साथ ही महिलाएं भी भाग लेगी मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महोत्सव 2 दिवसीय मनाया जाएगा शनिवार 21 मई को मातेश्वरी चेना माता कुशला माता रूप जी महाराज एवं भगवान पशुपतिनाथ बजरंगबली की पूजा अर्चना आरती के पश्चात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा रविवार 22 मई को समाज बंधुओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहयोग हेतु बोलियों का कार्यक्रम के पश्चात मातेश्वरी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो रामपुरा के विभिन्न मार्गो से आमजन एवं क्षेत्रवासियों को शांति सद्भावना का संदेश देगी कलश यात्रा के पश्चात मंदिर परिसर में क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू द्वारा मंदिर परिसर में पौधारोपण किया जाएगा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा मंदिर विकास के लिए ₹ 1 लाख 50, हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है इस अवसर पर विधायक द्वारा 12:30 बजे भूमि पूजन किया जाएगा

Related Articles

Back to top button