नीमच

रामपुरा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे दिल्ली के विशेषज्ञ

भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में वैक्सीनेशन टीकाकरण कोल्ड चेन की गुणवत्ता एवं रखरखाव के मद्देनजर नीमच जिले के रामपुरा सिविल हॉस्पिटल पर दिल्ली एवं भोपाल के विशेषज्ञ का जांच दल रामपुरा शासकीय अस्पताल पर जांच करने पहुंचा उक्त दल में डॉक्टर अनिल बघेल नई दिल्ली डॉ गुप्ता भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी संगीता भारती एवं बीएमओ मनासा डॉ निरुपा झा का जाँचदल रामपुरा हॉस्पिटल पर वैक्सिनेशन कक्ष जांच करने पहुंचे जहां डॉक्टर अनिल बघेल नई दिल्ली ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोल्ड चेन वैक्सीनेशन टीकाकरण क़े रखरखाव एवं गुणवत्ता को लेकर आज रामपुरा पहुंचे हैं
ज्ञात हो नीमच जिले में मनासा ब्लॉक से ही दो केन्द्र का चयन , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर हॉस्पिटल एवं सिविल हॉस्पिटल रामपुरा इसके लिए राज्य स्तर से चयनित किए गए हैं जो रामपुरा के लिए गौरव की बात हैजाँच दल अपनी रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार को भेजेगा जिसके बाद उत्कृष्ट व्यवस्था देने वाले अस्पताल को सम्मानित कर अवार्ड दिया जाएगा जिसमें विशेष फंड स्टाफ एवं हॉस्पिटल संबंधित सारे संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे
राज्य स्तर से चयन होना रामपुरा के लिए गौरव की बात हैं

Related Articles

Back to top button