नीमच

रामपुरा सिविल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

 

रामपुरा!! ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमी को दूर करने , आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच व बुलंदी क्रिकेट क्लब रामपुरा के सयुक्त तत्वाधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 26 मार्च रविवार को सिविल हॉस्पिटल रामपुरा में किया जा रहा है l आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के संस्थापक दुर्गेश मीना बेसला ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी फैंस रक्तदान टीम लगातार 4 वर्षो से आमजन को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही हैं। संस्था द्वारा पूरे जिले में शिविर लगाकर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है ।

रक्तदान जीवनदान के उद्देश्य को लेकर संस्था कार्य कर रही हैं l

संस्था के नीमच जिलाध्यक्ष रवि गौड़ नीमच और पूरी जिला कार्यकारिणी आमजन को हॉस्पिटल में रक्त उपलब्ध करवाती हैं l

संस्था नीमच जिले के साथ इंदौर, उज्जैन, कोटा,उदयपुर , अहमदाबाद की टीमों से जुड़कर जिले से रेफर मरीजों को हॉस्पिटल में रक्त उपलब्ध करवाने हेतु प्रयास करती है।

संस्था के व्हाट्सएप ग्रुपों में हजारों सदस्य जुड़े हुए हैं जो तुरंत एक मैसेज से जरूरतमंद को रक्तदान करने हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं ।

जिले में संस्था के हजारों सदस्य सोशल मीडिया और एक्टिव रहकर जरूरतमंद की मदद करते है।

आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच का ये 6टा शिविर बुलंदी क्रिकेट क्लब, श्री राम केटरिंग- डेकोरेशन ,

आर्मी क्लब रामपुरा, जनता म्यूजिक बैंड और मेडिसिन चाय रामपुरा के सहयोग से आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button