नीमच

रामपुर क्षेत्र के पगारा तथा सेमली इस्तमुरार स्टॉप डेम हुए स्वीकृत विधायक मारू 10 अप्रैल को करेंगे भूमिपूजन विधायक माधव मारू के प्रयासों से लगभग 700 किसान होंगे लाभान्वित

मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा क्षेत्र में आने वाले ग्राम भदाना के पगारा तालाब पर स्टॉप डेम की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू के प्रयासों से मिल गई है 5करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस स्टॉप डेम से सिंचाई के लिए 350 कृषक लाभान्वित होंगे वही पगारा बुजुर्ग बिलवास भदाना ग्राम के किसानों को सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा मिलेगी इसी प्रकार ग्राम सेमली इस्तमुरार का स्टॉप डेम एक करोड़ 93लाख की लागत से निर्मित होगा जिससे 365 लाभान्वित होंगे वही ग्राम सेमली सम्राट तीसरा आदि ग्रामों को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी उक्त दोनों सुई सिंचाई योजनाओं का भूमि पूजन करने क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू 10 अप्रैल को ग्राम भदाना तथा सेमली इस्तमुरार मैं भूमि पूजन करेंगे इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा तथा नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार भी शिरकत करेंगे

Related Articles

Back to top button