राम नवमी के पावन पर्व पर 10 अप्रैल रविवार को रतनगढ़ में निकलेगी विशाल भव्य शोभायात्रा रथ मैं विराज कर भगवान श्रीराम करेंगे रतनगढ़ नगर में भ्रमण

*रामनवमी के पावन पर्व पर 10 अप्रैल रविवार को रतनगढ़ नगर में निकलेगी विशाल भव्य शोभायात्रा*
*रथ में विराज कर भगवान श्री राम करेंगे रतनगढ़ नगर में भ्रमण*
*रतनगढ़*- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी के उपलक्ष में 10 अप्रैल रविवार शाम 4:00 बजे से राधा कृष्ण मंदिर रतनगढ़ से विशाल भव्य शोभायात्रा निकलेगी भगवान “श्री राम”रथ में विराज कर रतनगढ़ नगर के भ्रमण पर निकलेंगे। शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग राधा कृष्ण मंदिर से मोती बावजी अग्रवाल सराय सदर बाजार गोवर्धन नाथ मंदिर मिडिल स्कूल सोलंकी घाटी वाल्मीकि समाज के पीपल के यहां से राम जानकी मंदिर होते हुए सब्जी मंडी ऊपर बस स्टैंड से सीधे नीमच सिंगोली रोड स्थित डेर वाले बालाजी के मंदिर पर समापन होगी जहां भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा में डीजे ढोल के साथ-साथ भगवान राम के रथ पर तोफ़ के द्वारा फूलों की बरसात की जाएगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं युवा साथी नाचते गाते हुए जयकारा लगाते हुए निकलेंगे श्री राम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष शिवनंदन छिपा सचिव सुरेश साहू उपाध्यक्ष सुनील बैरागी कोषाध्यक्ष राजेश लड्ढा समिति के संरक्षक कचरू लाल गुर्जर कवरलाल मीणा गोवर्धन चारण अमित सिंह टिंकू बन्ना लक्ष्मी नारायण जैन ओमप्रकाश मूंदड़ा प्रहलाद सोनी मनोहर सोनी पिंकेश मंडोरा रामपाल सोलंकी शौकीन सोनी विमल व्यास मोहन ग्वाला एवं मुरली दास बैरागी पंकज राठौड हिमांशु बैरागी रवि छपरी बंद अभिषेक टेलर गोपाल कुमावत हरीश माली हिम्मत जैन गोविंद गुर्जर बालकृष्ण प्रजापत गोविंद सुथार लखन सोलंकी गोपाल वर्मा बबलू वर्मा मनीष नामदेव बबलू माली करण सिंह राजपूत शिवशंकर शर्मा दिलीप मंडोवरा जयपाल सिंह राजपूत दीपक व्यास प्रकाश माली शिव कुमार बैरागी पिंकेश टेलर मोहित कोली सूरज व्यास सरवन सिंह राजपूत घनश्याम धाकड़ श्याम जायसवाल अनिल पाराशर मुकेश राठौर पवन भाटी कमलेश अग्रवाल राजेंद्र माली जितेंद्र ट्रेलर निलेश मंडोवरा एवं सर्व हिंदू समाज ने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि रविवार शाम 4:00 बजे कार्यक्रम में पधार कर शोभा यात्रा को भव्य और सफल बनाएं।