होम

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ एवं वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं राष्ट्रीय विकास में उनके योगदान पर हुए कार्यक्रम

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ एवं वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं राष्ट्रीय विकास में उनके योगदान पर हुए कार्यक्रम

नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हुआ आयोजन

नाथद्वारा(अमित कुमार चेचानी)। नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ एवं वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं राष्ट्रीय विकास में उनके योगदान पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था निदेशक दीपेश पारीेख रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जलित कर सरदार वल्लभ भाई  पटेल  की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में बीए बीएड तृतीय वर्ष की छात्राध्यापिका भावना जाट ने सरदार वल्लभ भाई  पटेल  के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था निदेशक दीपेश पारीेख ने पटेल के सिद्वान्तों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सारा विश्व एक जुटता के अभाव में खण्डित खण्डित हो रहा है। इसलिए सम्पूर्ण विश्व को एकता के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।  कार्यक्रम में महाविद्यालय विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभ भाई  पटेल के जीवन एवं उनसे सम्बन्धित घटनाओं पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अनेकता मेें एकता के सिद्धान्त को अपनाने हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने सभी संकाय सदस्य एवं एवं समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button