राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो. डाॅ. त्रिगुणातीत जैमिनी ने अपनी शोध रचनाओं से श्रोतागणों को किया मंत्रमुग्ध, मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौड़गढ़ के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट में संगीत के प्रोफेसर है डाॅ. जैमिनी

*संगीत और योग का अंतर्संबंध पर हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन*
प्रो. डाॅ. त्रिगुणातीत जैमिनी ने अपनी शोध रचनाओं से श्रोतागणों को किया मंत्रमुग्ध
मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौड़गढ़ के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट में संगीत के प्रोफेसर है डाॅ. जैमिनी
चित्तौड़गढ़, (अमित कुमार चेचानी)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, संगीत विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन बृहस्पति भवन, केंद्रीय कार्यालय, विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। जिसका विषय ‘संगीत और योग का अन्तर्सम्बन्ध रखा गया। संगोष्ठी के संरक्षक माननीय कुलपति महोदय प्रो. के.एल. श्रीवास्तव जी ने डॉ जेमिनी के आगमन पर प्रशंसा व्यक्त की। इस संगोष्ठी के प्रमुख वक्ताओं में मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौड़गढ़ के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट संगीत के प्रो. डाॅ. त्रिगुणातीत जैमिनी, ने
संगीत और योग साधना पर शोध प्रस्तुत किया साथ ही उन्होंने नाद योग दर्शन पर शोध व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए प्रो. डाॅ. जैमिनी, सितार वादन पर नाद योग संगीत की शोधात्मक श्रुतिया प्रस्तुति के साथ इसी क्रम में ब्रह्म नाद के विषय पर शोध प्रस्तुत किया। इस शोध पूर्ण स्वर लहरियों को तृतीय चरण में प्रस्तुत किया प्रथम चरण में प्रो. डॉ जैमिनी ने नाद योग संगीत द्वितीय चरण में नाद अनुभूति एवं तृतीय चरण में नाद सार्वलौकिक शोध रचनाएं प्रस्तुत की जिससे उपस्थित श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में उच्च कोटि के विद्वान गुरु गोविंद कल्ला, पं. राजेन्द्र वैष्णव, पं. मुकुन्द क्षीरसागर द्वारा करने हेतु डॉक्टर जैमिनी को सम्मानित करते हुए विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रशस्ति एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। संगीत विभाग की अध्यक्ष एवं संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. स्वाति शर्मा द्वारा विषय विशेषज्ञ की उपस्थिति के लिए डॉ जैमिनी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार गदिया, कुलपति प्रो (डॉ) आलोक मिश्रा, फाइन आर्ट प्रो. (डॉ)चित्रलेखा सिंह ने डॉ. जैमिनी को विश्वविद्यालय की ओर से बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।