नीमच

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रामपुरा का सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम खेतपालिया में समापन

रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन दिनांक 23 मार्च को ग्राम खेतपालिया में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक नीमच के डॉ.मनजीत सिंह सलूजा और ग्राम खेतपालिया की सरपंच श्रीमति मोहनबाई धनगर थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.जाकिर हुसैन बोहरा द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी, प्रो. बलराम सोनी डॉ. प्रेरणा ठाकरे,श्री महेश चांदना, प्रो.पार्थ कसाना,प्रो.मठुआ अहिरवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना स्वागत गीत और मध्यप्रदेश गान का मधुर गायन किया गया । स्वागत उद्बोधन और सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रतिवेदन का वाचन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.मनजीत सिंह सलूजा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को जीवन में एक अनुशासित और समाज कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर ना केवल स्वयं का विकास करते हैं अपितु समाज के लिए भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। कार्यक्रम को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.जाकिर हुसैन बोहरा, प्रो.सारा अत्तारी, डॉ.प्रेरणा ठाकरे,श्री महेश चांदना,श्री गिरधारीलाल धनगर द्वारा भी संबोधित किया गया । महाविद्यालय परिवार द्वारा शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। स्वमसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई । जिसमें एकल नृत्य में संजय अहिरवार और समूह नृत्य में चेतना, ज्योति, नितिन,गायत्री,निकिता, सपना भावना द्वारा प्रस्तुति दी गई । सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यों के लिए स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम का आभार प्रो.बलराम सोनी ने दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुक्ता दुबे द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button