खेल

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में योगाभ्यास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का ग्रामीणों को मिला लाभ

 

 

रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के निर्देशन में ग्राम खेतपालिया में आयोजित किए गए सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन  ग्रामवासियों एवं स्वयंसेवको  को  अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक श्री बालचंद बंबोरिया ने योगाभ्यास कराया।  श्री बालचंद बंबोरिया ने दक्षिण कोरिया, सियोल,  शंघाई आदि देशों में  विभिन्न योग यात्राओं के माध्यम से  जन- जन तक योग की महिमा को पहुंचाया है । उन्होंने विभिन्न योगासन,  प्राणायाम , गम्भीर बीमारियों के निवारण संबंधी योग क्रियाएं आदि का प्रदर्शन कर योग  की  महत्ता को बताया। स्वास्थ्य सेवाओं की तारतम्यता में शासकीय चिकित्सालय  रामपुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटीदार के निर्देशन में श्री आलोक शर्मा, श्री रोहित टेलर एवं ममता जी भाटी द्वारा  ग्रामीणजनो एवं स्वयंसेवको के  ब्लड, शुगर,  एच आई वी,  रक्तचाप आदि परीक्षण किए गए एवं दवाई वितरण किया गया। डॉ. प्रमोद पाटीदार ने बताया कि स्वस्थ जीवन ही सफलता का मूल आधार है। बीमारी की दशा में तुरंत स्वास्थ लाभ ले तथा सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार जन जन तक करे ताकि आम जनता लाभान्वित हो सके। उक्त अवसर पर सरपंच श्री पप्पू बैरागी , श्री मदनलाल बागड़े, सुरेश जी धनगर, देवीलाल जी पंडा,  श्री कैलाश धनगर, श्री मुकेश राठौर सहित ग्रामजन उपस्थित रहे।  स्वयंसेवकों ने  सम्पूर्ण आयोजनों में पूर्ण सहयोग किया। बौद्धिक सत्र में  मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना आर्य ने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला एवं इनडोर खेल प्रतियोगिताए कराई।  विशिष्ट वक्ता ग्रन्थपाल श्री रामस्वरूप अहिरवार ने सायबर सिक्योरिटी अवेयरनेस एन्ड गूगल टूल पर विस्तृत चर्चा की। आपने ऑनलाइन बुक्स की उपलब्धता की प्रक्रिया एवम e books पर ज्ञानवर्धक उदबोधन दिया। कार्यक्रम का आभार स्वयंसेवक दीपक पांचाल ने माना। उक्त आयोजनो  के संचालन में ग्राम सरपंच श्री पप्पू बैरागी एवं ग्रामीण जनों ने सराहनीय योगदान दिया। उक्त आयोजनो पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button