राष्ट्र सेविका समिति की वंदनीय प्रमुख संचालिका मां.शांता कुमारी जी का चित्तौड़ प्रांत प्रवास प्रारंभ

राष्ट्र सेविका समिति की वंदनीय प्रमुख संचालिका मां.शांता कुमारी जी का चित्तौड़ प्रांत प्रवास प्रारंभ
चित्तौड़गढ़। राष्ट्र सेविका समिति की चित्तौड़ प्रांत कार्यवाहिका वंदना वजीरानी के अनुसार राष्ट्र सेविका समिति की वंदनीय प्रमुख संचालिका माननीय शांता कुमारी जी का राजस्थान के चित्तौड़ प्रांत का प्रवास दिनांक 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा। वंदनीय प्रमुख संचालिका जी मूलतः कर्नाटक से है। माननीय शांताक्का जी ने एमएससी एम.एड की शिक्षा के पश्चात भारतीय विद्या भवन बेंगलुरु में अध्यापन कार्य किया 1995 में अध्यापन कार्य से स्वेच्छा निवृत्ती के बाद प्रचारिका के नाते समिति कार्य स्वीकारा। आपने 1974 से 1990 तक बेंगलुरु महानगर कार्यवाहिका , विभाग कार्यवाहिका तथा अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका का दायित्व निर्वहन किया । 2003 से 2012 तक आपने प्रमुख कार्यवाहिका का दायित्व निभाया । 2012 से आप वंदनीय प्रमुख संचालिका के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं । आपका केंद्र नागपुर केंद्रीय कार्यालय है और समिति कार्य हेतु देश और विदेश में आपके अलग-अलग स्थानों पर प्रवास रहते हैं । इसी क्रम में चित्तौड़ प्रांत में वंदनीय प्रमुख संचालिका जी का प्रवास रहेगा। 1नवंबर प्रातः 10.30 केशव माधव सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करेगी।प्रांत प्रचार प्रमुख दीपिका शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को कोटा विभाग में प्रवास रहेगा जहां पर आप राष्ट्र सेविका समिति की बहनों को मार्गदर्शन प्रदान करेंग एवम भगिनी निवेदिता जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया । 29 अक्टूबर को उदयपुर विभाग में प्रवास रहेगा । उदयपुर में भी समिति की बहनों को मार्गदर्शन देने के साथ कार्यकारिणी की बैठक व संघ बंधुओं के साथ वार्ता रहेगी । 30 को बांसवाड़ा में शक्ति संचय प्रबुद्ध महिला समन्वय कार्यक्रम में आप पाथेय प्रदान करने के साथ 31 अक्टूबर को चित्तौड़ विभाग के प्रवास के दौरान बहनों के साथ चर्चा एवं तेजस्विनी मातृशक्ति सम्मेलन में आप पाथेय प्रदान करेंगी । एवम दुर्ग स्थित कालिका माता दर्शन करेगे1 नवंबर को भीलवाड़ा विभाग में सेविकाओं के निकलने वाले विराट पथ संचलन में भी आप उपस्थित रहेंगी । 2 नवंबर को अजमेर विभाग में समिति की बहनों के साथ बैठक तरुणी सेविकाओं के साथ बैठक व संघ बंधुओं के के साथ चर्चा रहेगी और 3 तारीख को जोधपुर प्रांत के प्रवास के लिए निकलेंगी।