नीमच

रीवा में प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री सकलेचा इस साल उद्योगों में 2 लाख 38 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा

*रीवा में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री सखलेचा*

*’इस साल उद्योगों में 2 लाख 38 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा’*

*भोपाल 30 मार्च 2022*
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ सूक्ष्म,लघु और मध्य उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा रीवा में रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रोजगार मेले में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले वित्त वर्ष में 2 लाख 38 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ये रोजगार सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों में सृजित होगे । श्री सखलेचा ने कहा कि आजादी के बाद श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बेरोजगारी पर प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि केन्द्र के 13 और राज्य के 27 क्लस्टर के माध्यम से प्रदेश में हजारों उद्योग लगेंगे जिनमें करीब 5000 करोड़ का निवेश होगा । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से आत्मनिर्भर होगा ।

Related Articles

Back to top button