होम

रोचक जानकारियों से भरपूर है मेवाड़ विश्वविद्यालय के म्यूजियम-कल्याणी दीक्षित

रोचक जानकारियों से भरपूर है मेवाड़ विश्वविद्यालय के म्यूजियम-कल्याणी दीक्षित

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित व उनकी बहने मेवाड़ विश्वविद्यालय स्थित म्यूजियम को देखकर हुई ख़ुश

IMG 20221121 130105 7b7a1794

चित्तौड़गढ़। पूर्व जिलाशिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित व उनकी बहनों नम्रता तिवारी व कविता शर्मा ने मेवाड़ विश्वविद्यालय स्थित म्यूजियम को देख ख़ुशी व्यक्त की। फाइन आर्ट विभाग डीन प्रो. (डॉ) चित्रलेखा सिंह ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने अपनी बहनों सहित  प्रभाष जोशी गांधी म्यूजियम, गांधी लाईब्रेरी, मेवाड़ म्यूजियम, पेंटिंग विभाग व आर्ट गैलरी, संगीत, योग व ज्योतिष विभाग में चल रही गतिविधियों का जायज़ा लिया। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थित प्रभाष जोशी गांधी म्यूजियम वाकई में देखने योग्य है। इस म्यूजियम में महात्मा गांधी से जुड़ी हुई अनमोल यादें व जानकारी देखने को मिलती है जिसमें पुराने अख़बार, डाक टिकिट, पेंटिंग व फ़ोटो इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने मेवाड़ म्यूजियम को देखकर कहा कि इसमें लगी हुई मेवाड़ घराने के राजा महाराजाओं व रानियों की पेंटिंग बहुत ही आकर्षित करती है व उनकी वीरगाथाओं का वर्णन करती है साथ ही म्यूजियम में स्थित चित्तौड़गढ़ किले का मॉडल को देखकर इसांन रोमांचित हो जाता है।
फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित चेचानी से बातचीत के दौरान  कल्याणी दीक्षित ने बताया कि  मेवाड़  यूनिवर्सिटी से उनकी कई यादें जुड़ी हुई है वह यूनिवर्सिटी की स्थापना के समय नींव पूजन पर भी बाबूजी भंवर लाल गदिया जी साथ आई थी और तभी से उनका मेवाड़ विश्वविद्यालय से लगाव है और उनका बार-बार म्यूजिम को देखने का मन करता है। इसलिए आज वह अपनी बहनों के साथ उन्हें भी यहाँ स्थित म्यूजियम देखने आयी है।  उन्होंने फाइन आर्ट विभाग के प्राध्यापकों व फैकल्टी से भी परिचय किया।

Related Articles

Back to top button