नीमच
लक्षकार समाज का हुआ सम्मेलन चेना माता की हुई महाआरती
रामपुरा:- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी लक्षकार समाज द्वारा चेना कुशला माता मंदिर पर समाज का सम्मेलन हुआ जिसमें नीमच मंदसौर जिले के तथा आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया चेना कुशला माता का मंदिर रामपुरा नगर में ही है और लक्षकार समाज प्रतिवर्ष यहां मंदिर की पूजा अर्चना करने एवं अपने समाज का सम्मेलन आयोजित करने के लिए एकत्रित होता है गत रात्रि को चेना कुशला माता मंदिर में भव्य भजन संध्या हुई जो देर रात तक जारी रही आज चेना कुशला माता मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकली जो अगर से प्रमुख मार्गो से होते हुए चेना कुशला माता मंदिर पहुंची इसके पश्चात समाज के विकास का व्यापक विचार विमर्श हुआ तथा स्नेह भोज के पश्चात यह सम्मेलन समाप्त हुआ