लगातार बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाए क्षेत्र के खेत बने तालाब किसानों की फसलों का सर्वे कर शासन राहत राशि प्रदान करें कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा खेतों में पहुंचकर बारिश से खराब हुई फसलों का लिया जायजा

*लगातार बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाए खेत बने तालाब किसानों की फसलों का सर्वे कर शासन राहत राशि प्रदान करें —– कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर*
*कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा खेतों में पहुंच कर बारिश से खराब हुई फसलों का लिया जायजा*
सिंगोली:- क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हुई बारिश और अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों की मक्का मूंगफली सोयाबीन की फसलें पूरी तरीके से खराब हो चुकी है जिसकी वजह से किसान को उसकी लागत का मूल्य भी मिलना मुश्किल है आज क्षेत्र का किसान खराब हुई फसलों के कारण खून के आंसू रोने को मजबूर हैं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सत्ता के मद में मस्त है उक्त बातें जावद विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर किसान नेता और जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर ने क्षेत्र के उमर, राणाखेड़ी, अथवा बुजुर्ग, झातला, राजपुरा झवर, रेतपुरा, कंवर जी की खेड़ी, कदवासा, अनेड, धारडी, थड़ोद, धनगांव, मैं गुरुवार को पीड़ित किसानों के खेतों में पहुंचकर खराब हुई फसलों का जायजा लेने के दौरान कही श्री अहीर ने किसानों को ढाढस बधाते हुए कहां की संकट की इस घड़ी में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग सरकार से करेगी श्री अहीर ने कहां की क्षेत्र में लगातार बारिश से किसानों के खेत पूरी तरीके से तालाब बनकर खेतों में पानी भर गया है और फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी है ऐसे हालात में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कुंभकरणी नींद सो रहे हैं उन्हें किसानों से कोई सरोकार नहीं है क्षेत्र का किसान आज खून के आंसू रोने को मजबूर हैं लेकिन अब तक सरकार और शासन की ओर से बर्बाद हो चुकी फसलों के सर्वे का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ और ना ही अब तक खराब हुई फसलों की सुध ली है यह अफसोस की बात है उन्होंने कहा कि अपने आप को किसान का बेटा बताने वाले किसान पुत्र शिवराज के शासन में किसान अपनी खराब हुई फसलों के मुआवजे का इंतजार कर रहा है जबकी कांग्रेस की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने जिले और क्षेत्र में बारिश और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का बिना सर्वे किए ही किसानों को मुआवजा दिया था श्री अहीर ने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र में बारिश और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराकर बीमा और मुआवजा राशि का भुगतान करें ताकि आगामी फसल के लिए किसान को कर्ज ना लेना पड़े दौरे के दौरान कांग्रेस नेता श्री अहीर अथवा बुजुर्ग,थडोद, बनेड़िया, गलिया रेतपुरा,धारडी मैं शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने परिवार जनों को ढाढस बधाया इस दौरान सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष शंभू लाल चारण, जावद जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश शर्मा, महेश सुतार, हीरालाल ठरना, माणक जैन, मनीष जैन, सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी दौरे के दौरान साथ थे