लटकती मौत झूलते विद्युत तार: विभाग कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार

नीमच जिले के रामपुरा तहसील मुख्यालय में सड़क पर निकलना मतलब जान हथेली पर रखकर घूमना। हर पल सिर पर मौत मंडराती रहती है, लेकिन हुक्मरानों को हादसों को इंतजार है। रामपुरा बस स्टैंड एरिया में बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। हर महीने सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत दावों को खोखला साबित कर रही है शहर में झूलते विद्युत तार जानलेवा बन रहे हैं। आए दिन टूटने वाले तारों को लेकर परेशान लोगों की शिकायतों पर भी विभाग नजरअंदाज करता दिखाई दे रहा है। ऐसा लगता है कि शायद उन्हें हादसों का इंतजार है। नगर के सबसे व्यस्ततम एरिया कहे जाने वाले बस स्टैंड पर विद्युत विभाग की 11kv एवं 33 केवी लाइन कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है उक्त लाइन के नीचे गर्डिंग या साफ शब्दों में कहें सपोर्टिंग जालिया नहीं लगी हुई है जिसके कारण अगर कभी इन दोनों विद्युत लाइनों के तार क्षतिग्रस्त होकर अगर टूटते हैं तो होने वाली परिस्थिति क्या बनेगी यह सोचकर ही रूह कांप जाती है ज्ञात हो कि जिस जगह से उक्त विद्युत विभाग की 33 केवी एवं 11 केवी लाइन गुजर रही है वहां नगर का सबसे व्यस्ततम एरिया बस स्टैंड है एवं साथ ही नगर के दो प्रसिद्ध उत्सव मुहर्रम एवं दशहरे के दौरान उक्त लाइन के नीचे हजारों लोग उत्सवी माहौल का आनंद लेते हुए नजर आते हैं अगर ऐसे में कभी तार टूटने की घटना हो जाती है तो नगर में कभी भी मातमी माहौल निर्मित हो सकता है परंतु विद्युत विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है अगर उक्त विद्युत लाइन के नीचे गार्डिंग सपोर्टिंग जालिया लग जाए तो होने वाली किसी बड़ी दुर्घटना से बचाया जा सकता है ज्ञात हो कि राष्ट्रीय महत्व के दो उत्सव 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के दौरान उक्त मैदान पर हजारों की संख्या में विद्यालय के बच्चे यहां एकत्रित होते हैं परंतु विद्युत विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है या यूं कहें आंख मूंदकर बैठा है बस स्टैंड पर गुजर रही लाइन भी जालियों के बगैर हैं। यहां से रोज हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है ज्ञात हो कि उक्त लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं। बीच से गुजरती लाइन से कभी भी हादसा हो सकता है।
लेकिन विद्युत निगम के अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। मानकों के अनुसार हर हाईटेंशन लाइन के नीचे तारों की जाली होना आवश्यक है, लेकिन रामपुरा मैं नियम कायदों को ताक पर रखकर व्यस्ततम एरिया से उक्त सप्लाई बिना किसी सपोर्टिंग सिस्टम के गुजर रही है