नीमच

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत रतनगढ़ नगर परिषद मैं मनाया गया लाडली लक्ष्मी महोत्सव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन के साथ मेहंदी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

*लाडली लक्ष्मी योजना दो के तहत रतनगढ़ नगर परिषद में मनाया गया लाडली लक्ष्मी महोत्सव*

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन के साथ ही मेहंदी,रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सिंगोली:- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही प्रदेश की महत्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत रविवार को रतनगढ़ नगर परिषद भवन पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं नायब तहसीलदार श्रीमति मोनिका जैन,भाजपा मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंदादेवी बैरागी,नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम पाराशर, पत्रकार शिवनंदन छिपा के विशेष आतिथ्य में महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व कन्या पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का नगर परिषद के वरिष्ठ कर्मचारी जगदीशचंद्र राठौड़, राजेश पटवा, एवं महिला बाल विकास सेक्टर सुपरवाईजर सीमा सोलंकी द्वारा कुमकुम तिलक लगाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय लाडली बालिकाओं ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मेहंदी, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रम पर विजेता लाडली लक्ष्मी बेटियों को सभी अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य बालिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना दो के उद्बोधन का प्रोजेक्टर से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया गया। जिसमें योजना में लाभान्वित हुई लाडली लक्ष्मीयो के माता-पिता सहित नगर के गणमान्य नागरिक महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश की शिवराज सरकार महिलाओं और बालिकाओं के प्रति गंभीर है और उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है यही कारण है कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है जिसमें हमारी बेटियां भी पीछे नहीं है आज बेटियों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अपनी बेटियों को भी वह आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तभी जाकर महिला सशक्तिकरण का यह अभियान प्रदेश में सार्थक होगा कार्यक्रम में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं नगर परिषद रतनगढ़ के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button