लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन को एनसीसी महानिदेशक ने किया सम्मानित

*लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन को एनसीसी महानिदेशक ने किया सम्मानित*
संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने लेफ्टिनेंट जैन को दी शुभकामनाएं
भीलवाड़ा(अमित कुमार चेचानी)। राजस्थान में अजमेर दौरे पर आए राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के महानिदेशक, डायरेक्टर जनरल लेफ्टीनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने अजमेर की एनसीसी नेवल यूनिट का दौरा किया। इस अवसर पर एनसीसी में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं तथा उपलब्धियां देने वाले एनसीसी अधिकारियों तथा कैडेट्स को सम्मानित किया गया। सम्मान की इसी श्रृंखला में उदयपुर ग्रुप के तथा भीलवाड़ा पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के संगम विश्वविधालय के एनसीसी अधिकारी एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, एनसीसी निदेशालय राजस्थान के डायरेक्टर कर्नल जितेंद्र कुमार, कर्नल संबित घोष, कर्नल समीर चौधरी, कमांडर मनीष सिंह आदि उपस्थित थे।महानिदेशक जीपी सिंह ने उन्हें आगे भी एनसीसी में इसी तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन को महानिदेशक ने सम्मान वर्ष 2022 में रक्षा राज्यमंत्री प्रसंशा पत्र सम्मान मिलने की वजह से दिया। लेफ़्टिनेंट राजकुमार जैन को यह सम्मान कोविड काल में उनके तथा उनकी एनसीसी टीम द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की वजह से मिला है। सम्मान मिलने पर भीलवाड़ा एनसीसी यूनिट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजिंदर शर्मा ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन को यह अवार्ड मिलने पर तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी।ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी राजकुमार जैन को एनसीसी के उत्कृष्ट कार्य तथा समाज सेवा के लिए कई पुरुस्कार जैसे रक्षा राज्य मंत्री सम्मान, एडीजी पुलिस, बीजेएस जैन ग्रुप सम्मान आदि मिल चुके है।