नीमच

वयोवृद्ध शिव भक्त चुन्नीलाल किट चारण का 90 वर्ष की उम्र में निधन आलोरी गरवाडा क्षेत्र में शोक की लहर

*वयोवृद्ध शिव भक्त चुन्नीलाल कीट चारण का 90 वर्ष की उम्र मैं निधन*

*आलोरी गरवाडा क्षेत्र में शोक की लहर*

सिंगोली:- आलोरी गरवाडा क्षेत्र के जाने-माने वयोवृद्ध शिव भक्त चुन्नीलाल कीट चारण का 90 वर्ष की उम्र में आज शाम 5:00 बजे निधन हो गया मिली जानकारी के अनुसार भंवरलाल मालाराम देवराज किशन लाल के बड़े भाई व कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंभूभाई चारण ओम प्रकाश चारण के पिता श्री और दीपक कुमार युवराज के दादाजी चुन्नीलाल चारण का रविवार शाम 5:00 बजे निधन हो गया श्री चारण पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे जैसे ही शिव भक्त श्री चारण के निधन की सूचना क्षेत्र की आम जनता को मिली शोक की लहर दौड़ गई श्री चारण की शव यात्रा सोमवार प्रातः 9:00 बजे निज निवास से निकाली जाएगी जिसका आलोरी गरवाड़ा स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा

Related Articles

Back to top button