नीमच
वरिष्ठ अभिभाषक श्री राधेश्याम सारु दूसरी बार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुने गए।

नगर के समाजसेवी शुभचिंतक आदर्श हिंदू सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक श्री राधेश्याम सारु को अभिभाषक संघ रामपुरा के चुनाव आज 6 अप्रैल को स्थानीय न्यायालय परिसर में संपन्न हुए। जिसमें सर्वानुमति से श्री राधेश्याम सारू अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर सभी अभिभाषकों तथा गणमान्य नागरिकों तथा शुभचिंतकों ने श्री सारु को बधाई दी श्री सारु ने उनकी नियुक्ति पर अभिभाषको का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अभिभाषकों के हित में तत्पर हैं तथा अभिभाषकों के हितों में सदैव सक्रिय रहेंगे।