नीमच

वार्ड के कायाकल्प और आदर्श वार्ड बनाने के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर दे आशीर्वाद सुरेशचंद जैन (भाया बगड़ा) वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (5) श्री बगड़ा हुए मतदाताओं से रूबरू वार्ड विकास का मतदाताओं को दिलाया भरोसा

*वार्ड के कायाकल्प और आदर्श वार्ड बनाने के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर दे आशीर्वाद ——सुरेशचंद जैन (भाया बगड़ा) वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (5)*

*श्री बगड़ा हुए मतदाताओं से रूबरू वार्ड विकास का मतदाताओं को दिलाया भरोसा*

सिंगोली:- वार्ड के कायाकल्प और आदर्श वार्ड बनाने के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर आशीर्वाद दें यह बातें वार्ड क्रमांक पांच से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार श्री सुरेशचंद जैन (भाया बगड़ा) ने अपने वार्ड के मतदाताओं से मंगलवार को रूबरू होने के दौरान कही उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विकास का दूसरा नाम ही भाजपा है और भाजपा ही वार्ड में भरपूर विकास करा सकती है आप लोगों की सेवा के लिए भाजपा ने मुझे अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर चुना है इसलिए बिना किसी के बहकावे में आए भाजपा के साथ आए भाजपा के कमल के फूल का बटन दबाकर वार्ड विकास में सहयोग प्रदान करें आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो मैं आपके आशीर्वाद का कर्ज वार्ड में भरपूर विकास कर उतारूंगा इतना विश्वास मैं आप लोगों को दिलाता हूं श्री बगड़ा ने मतदाताओं से कहा कि वार्ड की बची हुई गलियों में सीसी सड़क निर्माण हर गली में प्रकाश की भरपूर व्यवस्था टूटी फूटी नालियों का निर्माण वार्ड में भरपूर स्वच्छता और वार्ड के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है श्री बगड़ा ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि चुने उसे जो काबिल आपका हमदर्द सुयोग्य और कार्य के प्रति तत्पर हो वार्ड से लेकर प्रदेश तक कड़ी से कड़ी जोड़कर वार्ड विकास में अपना योगदान दें और कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाएं

Related Articles

Back to top button